कानपुर (ब्यूरो) मुख्य क्षेत्र प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि आईआरसीटीसी की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन आगरा कैंट से चलेगी। बैद्यनाथ मंदिर, जसडीह विष्णुपद मंदिर, स्थानीय मंदिर गया, जगन्नाथ मंदिर व कोणार्क मंदिर, पुरी स्थानीय मंदिर, गंगा सागर, काली मंदिर, कोलकाता, काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी, रामजन्मभूमि अयोध्या, हनुमान गढ़ी और विभिन्न मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। ट्रेन में सीटों की संख्या 767 है। सेकेंड एसी में 49, थर्ड एसी में 70 व स्लीपर श्रेणी में 648 सीटें हैं। 25 मई से शुरू होने वाली यात्रा नौ रात और 10 दिन की है।
ये होगा टूर पैकेज
इकोनामी श्रेणी में तीन व्यक्तियों तक के एक साथ ठहरने का पैकेज रेट 17,008 रुपये प्रति व्यक्ति व पांच से 11 साल के प्रति बच्चे के लिए यह पैकेज 15893 रु। का है। स्टैंडर्ड श्रेणी में प्रति व्यक्ति 27,170 रु। और बच्चे का 25,858, कंफर्ट श्रेणी में प्रति व्यक्ति 35,647 रुपये और बच्चे का 34,072 रुपये प्रत्येक का मूल्य है। किराये के पैकेज का पेमेंट 816 रुपये प्रतिमाह की मासिक किस्त पर कर सकते हैं। बुङ्क्षकग आईआरसीटीसी के पोर्टल पर आनलाइन कराई जा सकती है।