कानपुर (ब्यूरो)। पार्लियामेंट 2024 के चौथे चरण के लिए मंडे को कानपुर नगर व अकबरपुर सीट के लिए 36 लाख वोटर्स पोलिंग बूथ पर वोट करेंगे। वोटिंग इलेक्ट्रानिक्स वोटिंग मशीन के माध्यम से होगी। पोलिंग के लिए डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन कमीशन ने मुकम्मल तैयारी का दावा किया है। आज से हमीरपुर रोड स्थित नौबस्ता नवीन गल्ला मंडी से 3979 पोलिंग पार्टियां पोलिंग बूूथ के लिए रवाना होगी। जिसमें 10 प्रतिशत पोलिंग पार्टियों को रिजर्व रखा जाएगा। डिस्ट्रिक्ट में कुल पोलिंग बूथ 3998 है, पर अकबरपुर सीट की रनियां विधान सभा कानपुर देहात होने की चलते पोलिंग बूथ व पोलिंग पार्टियों की ड्यूटी कानपुर देहात से लगाई जाएगी। वहीं, 895 क्रिटिकल बूथ की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी।

सैटरडे शाम 6 बजे से इलेक्शन कैंपेन बंद हुआ

डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर व डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इलेक्शन कैंपेन सैटरडे शाम 6 बजे से बंद हो गया। कैंपेन बंद होने के साथ ही सभी राजनैतिक पदाधिकारी, पार्टी के कार्यकर्ता और कैंपेन अफसर के साथ ही अन्य लोग जो विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के वोटर नहीं है और वहां के निवासी नहीं है वह विधान सभा क्षेत्र में इलेक्शन तक नहीं रह सकते हंै। इसके लिए पुलिस टीम सैटरडे शाम से ही होटल व अन्य जगहों की चेकिंग करेंगी और ऐसे लोगों के पाए जाने पर उनके खिलाफ इलेक्शन कमीशन के नियमों के आधार पर कार्रवाई भी जाएगी।

इलेक्शन में कैंडिडेट एक व्हीकल कर सकते है यूज

सैटरडे शाम के बाद से कैंडिडेट केवल एक व्हीकल यूज कर सकेंगे। इसी तरह एक व्हीकल उनका इलेक्शन एजेंट और एक एक्ट्रा व्हीकल प्रति विधान सभा उनके इलेक्शन एजेंट, कार्यकर्ता या पार्टी कार्यकर्ता के लिए मान्य होगा।

एक व्हीकल में पांच व्यक्ति से ज्यादा नहीं

डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर व डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि एक व्हीकल में ड्राइवर समेत पांच से ज्यादा लोगों की अनुमति नहीं दी जाएगी। अगर कोई कैंडिडेट निर्वाचन क्षेत्र से अनुपस्थिति रहता है तो किसी अन्य व्यक्ति को उसे आवंटित व्हीकल का यूज करने की अनुमति नहीं होगी। किसी भी राजनेता द्वारा किसी अन्य व्हीकल का यूज करने की अनुमति नहीं है। किसी कैंडिडेट और एजेंट को वोटर्स को पोलिंग सेंटर तक लाने ले जाने के लिए व्हीकल का यूज नहीं कर सकते है।

स्ट्रांग रूम में चौबीस घंटे रखी जाएगी निगरानी

13 मई शाम 6 बजे वोटिंग खत्म होने के बाद 10 विधानसभा की ईवीएम व वीवी पैट नवीन गल्ला मंडी नौबस्ता में सुरक्षित रखी जाएगी। स्ट्रांग रूम में रखी हुई ईवीएम व वीवीपैट की सुरक्षा के लिए सीएपीएफ और आम्र्ड गार्ड की तैनाती 24 घंटे रखी जाएगी। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। कैंडिडेट को स्ट्रांग रूम से एक निश्चित दूरी पर स्ट्रांग रूम निगरानी की व्यवस्था की जाएगी।