कानपुर(ब्यूरो)। शहर के साथ देश के टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में शुमार होने वाले हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) को इस बार सीटें भरना तक मुश्किल हो रहा है। तीन राउंड काउंसिलिंग और एक बार स्पॉट काउंसिलिंग के बाद भी बीटेक की 102 सीटें खाली पड़ी हैं। इन सीटों को भरने के लिए अब दोबारा स्पॉट काउंसलिंग कराई जाएगी। खाली बची सीटों पर एडमिशन के लिए इच्छुक कैंडीडेट्स से 31 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करने को कहा गया है। 2 सितंबर को एचबीटीयू के मेन कैंपस के राधाकृष्णन सभागार में काउंसिलिंग प्रोसेस होगा।

कारण जानने की कोशिश
स्पॉर्ट काउंसिलिंग के लिए यहां पर स्टूडेंट्स को जेईई मेन का स्कोर कार्ड और 12वीं की मार्कशीट समेत जरूरी पेपर्स को लेकर आना होगा। लगभग एक दशक पहले प्रदेश में इंजीनियरिंग पढऩे में अपना डंका बजाने वाले एचबीटीयू (2016 के पहले एचबीटीआई) में बीटेक की सीटों का ना भर पाना खुद में एक सवाल खड़ा कर रहा है। सीटों के खाली रहने के मुद्दे पर यूनिवर्सिटी में कई टॉप लेवल मीटिंग हो चुकी हैं। मीटिंग्स में जानने की कोशिश की जा रही है कि वह क्या कारण है, जिनकी वजह से स्टूडेंट एडमिशन नहीं ले रहे हैं।

200 ने कैंसिल कराई सीट
एचबीटीयू में सेशन 2023-24 में 200 से ज्यादा स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्होंने एडमिशन लेने के बाद सीट को कैंसिल कराया है। बताया जा रहा है कि मनचाही ब्रांच और फीडबैक सही न मिलने की वजह से स्टूडेंट सीटों को कैंसिल करा कर दूसरे इंस्टीट्यूट की ओर चले गए हैं। एचबीटीयू को बीते दिनों नैक की ओर से ए प्लस ग्रेड दिया गया है। यह इस बात को बताता है की एचबीटीयू में पढ़ाई के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर में लैब, क्लासरूम समेत वह सभी सुविधाएं हैं जो एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट के लिए होना जरूरी है। हालांकि एचबीटीयू को एनआईआरएफ रैंकिंग की किसी भी कैटेगरी में रैंक नहीं मिली है।

55 परसेंट वालों को भी मौका
एचबीटीयू इस सेशन में बीटेक में एडमिशन के लिए 12वीं में 55 परसेंट आने वालों को रजिस्ट्रेशन की फैसिलिटी दे रहा है। जबकि बीते साल तक 12वीं में 60त्न पाने वालों का रजिस्ट्रेशन होता था। इस साल एडमिशन कमेटी की बैठक में सीटों को भरने के लिए इस पैतरे को आजमाया गया जो की काम नहीं आया है। बीते साल सीट्स खाली रहने की वजह से 12वीं में रजिस्ट्रेशन के परसेंटेज को घटाया गया था।

शहर की सबसे महंगी फीस
अगर आपको बीटेक करना है तो शहर में सबसे महंगा स्टेट गवर्नमेंट का इंस्टिट्यूट एचबीटीयू है। यहां पर बीटेक एक साल की फीस 135000 है। जबकि इसके अलावा स्टेट गवर्नमेंट के इंस्टिट्यूट में एआईटीएच में 76000, यूपीटीटीई में 1.13 लाख और सीएसजेएमयू में 84000 से 104000 के बीच फीस है। सीटों के खाली रहने के पीछे इस वजह को भी माना जा रहा है। इंस्टीट्यूट से यूनिवर्सिटी बनने के बाद लगभग 35000 फीस में बढ़ोतरी हुई है।

यह है खाली सीटों की स्थिति:
सीएस - 07
आईटी - 09
इलेक्ट्रीकल - 17
इलेक्ट्रॉनिक - 09
सिविल - 06
मैकेनिकल - 04
केमिकल - 08
बायो इंजीनियरिंग - 11
फूड टेक्नोलॉजी - 04
लेदर - 08
आयल टेक्नोलॉजी - 12
पेंट टेक्नोलॉजी - 02
प्लास्टिक टेक्नोलॉजी - 05

बीटेक में 102 सीट्स बच गई हैं। उनको भरने के लिए 2 सितंबर को सेकंड ऑफलाइन काउंसिलिंग कराई जाएगी। इच्छुक कैंडीडेट्स 31 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। एचबीटीयू की ऑफिशल वेबसाइट में पूरी जानकारी अपलोड है।
डॉ। आनंद कुमार, डीन एकेडमिक्स एचबीटीयू

National News inextlive from India News Desk