बॉलीवुड स्टार आमिर खान दलित समाज के ब्रांड एंबेसडर बन दलितों के डेवलपमेंट और पिछड़े लोगों के हक की आवाज बुलंद करेंगे। इसके तहत पंजाब समेत देश के बाकी राज्यों में वह जल्द टूअर भी करेंगे। ‘सत्यमेव जयते’ के जरिये सिर पर मैला ढोने के ट्रेंड और ठेकेदारी सिस्टम पर भी आमिर चोट कर चुके हैं। नेशनल एससी-एसटी कमीशन के वाइस चेयरमैन डॉ। राजकुमार ने संडे को यह इंफार्मेशन दी।

 

डॉ। राजकुमार ने कहा कि आमिर खान अवार्ड से गुरेज करते हैं, लेकिन नई दिल्ली में आग्रेनाइज ऑल इंडिया वाल्मीकि कांफ्रेंस में दलित समाज के मान सम्मान के लिए उन्होंने अवार्ड एक्से्प्टह किया। सम्मेलन में सिर पर मैला ढोने की प्रथा को खत्म करने के साथ प्रमोशन में रिजर्वेशन के फैसले को लेकर संसद में अटके बिल को भी जल्द पास करवाने की मांग की गई।

जैकी श्रॉफ ‘बिटिया बचाओ आंदोलन’ के ब्रांड एंबेसडर

फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ बिहार में फीमेल फिटीसाइट की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे ‘बिटिया बचाओ आंदोलन’ के ब्रांड एंबेसडर होंगे। उन्होंने संडे को स्टैटि हेल्थ् मिनिस्टकर अश्विनी चौबे के रेजिडेंस पर जाकर उनसे मुलाकात की और फीमेल फिटीसाइट को रोकने के लिए चलाए जा रहे मूवमेंट को एप्रिशिएट किया।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk