-सीएसजेएमयू में पूरे साल गोल्डन जुबली सेलीब्रेशन होगा

-24 जनवरी को स्वर्णजयंती पदयात्रा यूनिवर्सिटी से बिठूर जाएगी

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी 2016 को गोल्डन जुबली सेलीब्रेशन इयर डिक्लेयर किया है। इसकी शुरुआत फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम से शुरू कर दिया गया है। खास बात यह है कि यूनिवर्सिटी में एकेडमिक रिसोर्स सेंटर डेवलप किया जाएगा, जहां पर टीचर्स के साथ-साथ यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेज के स्टूडेंट्स की समस्या का समाधान किया जाएगा। 24 जनवरी को यूनिवर्सिटी कैंपस से बिठूर तक स्वर्ण जयंती पदयात्रा निकाली जाएगी, जिसमें कि यूनिवर्सिटी के अफसर, टीचर्स, इम्प्लाइज व स्टूडेंट्स शामिल होंगे। यह जानकारी वाइस चांसलर प्रो। जयंत विनायक वैशम्पायन ने दी।

सेंटर में बुक्स भी मिलेंगी

वाइस चांसलर प्रो। वैशम्पायन ने बताया कि एकेडमिक रिसोर्स सेंटर में सभी सब्जेक्ट का क्वैश्चन बैंक उपलब्ध होगा। जिन सब्जेक्ट की बुक्स उपलब्ध नहीं होंगी वह सेंटर में उपलब्ध कराई जाएंगी। गेस्ट लेक्चर की रिकॉर्डिग कराकर कॉलेजों को सीडी के माध्यम से भेजा जाएगा ताकि छात्रों का एकेडमिक नॉलेज अच्छा हो। एकेडमिक रिसोर्स में छात्रों व फैकल्टी की एकेडमिक प्रॉब्लम का सॉल्यूशन सौ फीसदी उपलब्ध कराने का प्लान बनाया गया है। इयर 2016 में एकेडमिक रिसोर्स सेंटर वर्क करने लगेगा।

ये प्रोग्राम होंगे पूरे साल

यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर कॉन्फ्रेंस आयोजित कराई जाएगी, जिसमें कि हायर एजूकेशन के क्वालिटी व चैलेंज पर विस्तार से विचार विमर्श किया जाएगा। यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपतियों को सम्मानित किया जाएगा। गोल्डन जुबली गेट व गोल्डन जुबली हॉस्टल का निमार्ण कराया जाएगा। सब्जेक्ट एक्सपर्ट के लेक्चर कराए जाएंगे। यूथ महोत्सव इस बार खास होगा। कवि सम्मेलन व मुशायरा भी कराया जाएगा। कल्चरल प्रोग्राम में स्टूडेंट्स अपना टैलेंट दिखाएंगे। इंटर यूनिवर्सिटी स्पो‌र्ट्स एक्टिविटी कराई जाएंगी।