कानपुर (ब्यूरो) दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने दो दिन पूर्व ही सिग्नेचर सिटी बस अड्डे से बसों का संचालन न होने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिस पर रोडवेज एमडी ने संज्ञान लेते हुए एक्शन दिखाया। मंडे रात कानपुर रीजन के आरएम अनिल अग्रवाल को उनके पद से हटाकर मुख्यालय से संबद्ध कर दिया।

नए आरएम के सामने चुनौती
बता दें कि विकास नगर स्थित सिग्नेचर सिटी में रोडवेज का नया बस अड्डा बनकर तैयार हो चुका है। करीब दो महीने पहले सीएम योगी आदित्यनाथ इसका लोकापर्ण भी कर चुके हैं। लेकिन, फर्नीचर न होने से बस अड््डे का संचालन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में नए आरएम के सामने भी फर्नीचर की व्यवस्था कर इसका संचालन शुरू कराने की चुनौती होगी।

चैलेंज लेना मेरी आदत में है
रोडवेज के कानपुर रीजन के आरएम पर तैनात किए गए लव कुमार ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट से ऑनकॉल स्पेशल इंटरव्यू देते हुए बताया कि वह नोएडा में कई साल तक रोडवेज में सेवा देने के बाद बीते वर्ष अगस्त में वाराणसी में काशी डिपो के एआरएम पद पर तैनात किए गए थे। जहां व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में आए चैलेंज को सूझबूझ के साथ सामान्य कर अपनी अलग छवि बनाई है। उन्होंने बताया कि कानपुर सिटी उनके लिए नया है लेकिन कोई नहीं चैलेंज को एक्सेप्ट करना ही मेरी हॉबी है। रोडवेज पैसेंजर्स को बेस्ट सुविधा मुहैया कराना ही मेरा लक्ष्य होगा।