आई एक्सक्लूसिव

>- पनकी फोरलेन हाईवे किनारे केडीए 60 हजार वर्ग मीटर में बसा रहा है कालपी नगर

- हाउसिंग स्कीम का लेआउट तैयार, एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी प्लॉट मिलेंगे

KANPUR: अगर आप फ्लैट नहीं ले पा रहे हैं तो परेशान न हों, जल्द ही केडीए आपको मनचाहा घर बनाने के लिए प्लॉट भी उपलब्ध कराएगा। पनकी फोरलेन हाइवे के पास केडीए कालपी नगर हाउसिंग स्कीम ला रहा है। इसका ले आउट भी फाइनल हो गया है। इस हाउसिंग स्कीम में एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी व ईडब्ल्यूएस फ्लैट हैं।

स्कीम में टोटल 358 प्लॉट

आने वाले समय में केडीए कई ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की लॉन्चिंग करने की तैयारी में जुटा हुआ है। इसमें विकास नगर में सिग्नेचर ग्रीन्स, पनकी में रामगंगा इंक्लेव और किदवई नगर में केडीए रेजीडेंसी शामिल हैं। इन प्रोजेक्ट्स में तीन हजार से अधिक फ्लैट हैं। वहीं फ्लैट के अलावा अब केडीए ने प्लॉट की भी तैयारी कर ली है। फोरलेन हाईवे के एक ओर स्थित पनकी भव सिंह में केडीए ने कालपी नगर हाउसिंग स्कीम का खाका खींच लिया है। फिलहाल केडीए करीब 60 हजार स्क्वॉयर मीटर एरिया में कालपी नगर हाउसिंग स्कीम ला रहा है। इसमें टोटल 358 प्लॉट हैं। सबसे अधिक 115 प्लॉट 72 स्क्वॉयर मीटर और इसके बाद 30 स्क्वॉयर मीटर के 100 प्लॉट हैं। वहीं 112.50 स्क्वॉयर मीटर के 72 स्क्वॉयर मीटर के व 162 प्लॉट हैं। प्लॉट के रेट फिक्स करने में अफसर माथापच्ची कर रहे हैं। इंजीनियर्स के मुताबिक 16 से 18 हजार प्रति स्क्वॉयर मीटर तक रेट हो सकते हैं।

स्कीम एट ए ग्लांस

हाउसिंग स्कीम- कालपी नगर

स्थान- पनकी भव सिंह

टोटल एरिया- 59261 स्क्वा.मी।

रेजीडेंशियल एरिया- 29468 स्क्वॉ.मी।

कॉमार्शियल एरिया- 1189 स्क्वॉ.मी।

एरिया अंडर रोड्स- 15060 स्क्वॉ.मी।

स्कूल एरिया- 1007 स्क्वॉ.मी।

एरिया अंडर फैसिलिटीज- 863 स्क्वा.मी।

पार्क एंड ओपन एरिया- 11672 स्क्वॉ.मी।

ये हैं प्लॉट

प्लॉट साइज- टोटल प्लॉट

162.0- 45

112.50- 72

72.0 - 115

50.0- 26

30.0- 100

नोट-(प्लॉट्स का साइज स्क्वायर मीटर में)