कसाब को फंसी दिए जाने के बाद संसद हमले के आरोपी अफजल गुरू की फांसी का काउंटडाउन भी शुरू हो गया है। कसाब को फांसी देने में फुर्ती दिखाने के बाद प्रेसीडेंट प्रणव मुखर्जी ने अफजल गुरू मामले में भी तेजी बरतनी शुरू कर दी है। प्रेसीडेंट ऑफिस ने अफजल गुरू की मर्सी प्ली को होम मिनिस्ट्री के पास रिव्यू के लिए भेज दिया है। प्रेसिडेंट ऑफिस और होम मिनिस्ट्री ने अफजल गुरू मामले में जो स्पीड पकड़ी है उसको देखकर लगता है कि कसाब के बाद अब उसका नंबर भी जल्द ही आने वाला है.   

प्रेसिडेंट ने 11 mercy plea पर मांगा review

प्रेसिडेंट प्रणव मुखर्जी ने होम मिनिस्ट्री को 11 मर्सी प्ली भेजी हैं। उन्होंने होम मिनिस्ट्री से इन सभी पर रिव्यू मांगा है। इन मर्सी प्ली में संसद हमले के आरोपी अफजल गुरू की भी मर्सी प्ली शामिल है। अब अफजल गुरू की मर्सी प्ली पर होम मिनिस्ट्री जल्द ही अपना रिव्यू दे सकती है। जिसके बाद ही अफजल गुरू की सजा का रास्ता साफ हो पाएगा।

अफजल की फांसी पर दबाव में सरकार

कसाब को फांसी पर लटकाने के बाद से ही अफजल गुरू को भी फांसी देने का दबाव सरकार पर बढ़ गया है। होम मिनिस्ट्री ने जब प्रेसिडेंट के पास कसाब की मर्सी प्ली भेजी थी तो उस पर प्रेसिडेंट ने केवल 19 दिनों में अपना फैसला ले लिया था। प्रेसिडेंट प्रणव मुखर्जी ने उसे खारिज कर होम मिनिस्ट्री को वापस भेज दिया था। अब सरकार पर यह दबाव बढ़ गया है कि अगर प्रेसिडेंट कसाब की मर्सी प्ली पर 19 दिनों में फैसला ले सकते हैं तो अफजल गुरू की मर्सी प्ली तो उनके पास लगभग 1 साल से पड़ी है।

National News inextlive from India News Desk