कानपुर (ब्यूरो) गौरव दीक्षित ने बताया कि पुलिस ने सीडीआर यानी कॉल डिटेल रिपोर्ट पेश नहीं की है जिससे यह साफ हो जाता कि वह उस समय कहां थे। वहीं एक अन्य आरोपी मो। शरीफ की ओर से दलील दी गई थी कि वह पेंङ्क्षटग व पुट्टी का काम करता है। उसका विधायक जैसे बड़े लोगों से कोई लेना देना नहीं है। पुलिस ने गुडवर्क के नाम पर उसे आरोपी बनाया है। अभियोजन अधिकारी भाष्कर मिश्रा की ओर से इन दलीलों का कड़ा विरोध करते हुए कहा गया था कि आरोपियों के घटना में शामिल होने के सभी साक्ष्य मौजूद हैं। इस पर कोर्ट ने प्रार्थना पत्र खारिज करते हुए आरोप तय करने के आदेश दिए हैं।