कानपुर (ब्यूरो)। बिधनू थाना क्षेत्र में बीती रात ज्वैलर्स पर लूट के इरादे से चापड़ से हुए हमले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है। दूसरे फरार लुटेरे की तलाश में पुलिस की टीमे लगी हुई है। बिधनू थाना क्षेत्र के निवासी दिलीप वर्मा ने देर रात बिधनू थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि यशोदा नगर में वर्मा ज्वैलर्स नाम से उनकी दुकान है। देर शाम दुकान में एक युवक आया और उनसे चांदी की प्लेट मांगी।

गंभीर रूप से घायल
दिलीप के मुताबिक, उन्होंने चांदी की प्लेट की कीमत 50 हजार रुपये बताई। आरोप है कि युवक ने उनके पास दो सोने की चेन जमा होने की बात कही। बोला उसी से पैसे काट लो। इसी बात को लेकर बहेस हुई और युवक ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान युवक ने व्यापारी पर चापड़ से वार कर दिया। वारदात में वे गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरू की। आरोपी का नाम शीबू गुप्ता उर्फ वीरेन्द्र है। वह मूल रूप से अकबरपुर कानपुर देहात का रहने वाला है। वर्तमान में वह न्यू पीएसी चकेरी में रह रहा है।

कई दिन से कर रहे थे रेकी
पूछताछ में शीबू गुप्ता ने बताया कि वह अपने साथी अनुज सोनी के साथ कई दिन से रेकी कर रहा था कि किस ज्वैलर्स की कब दुकान बंद होती है? इसी आधार पर वर्मा ज्वैलर्स को टारगेट बनाया। अनुज सोनी ने शीबू गुप्ता को चापड़ दिया और बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद फोन करना। मैं तुम्हे लेने आ जाउंगा। शीबू ने बताया कि उसकी मुलाकात अनुज सोनी से जेल के अन्दर हुई थी। जेल से छूटने के बाद मुकदमा मे पैसे लगाने के लिए लूट प्लान की गई थी। अनुज सोनी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है। शीबू के खिलाफ बिधनू और चकेरी थाने में आठ केस दर्ज है। चकेरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैगस्टर की कार्रवाई भी की है।