कानपुर (ब्यूरो)। चकेरी पुलिस ने निजी स्कूल संचालिका की सम्पत्ति हड़पने के लिए साजिश रचने वाले मास्टर माइंड व 25 हजार रुपये के इनामिया मुकेश महाजन उर्फ राजू को सोमवार सुबह रामदेवी चौराहे के पास से धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी को उस वक्त पकड़ा जब वह शहर छोडक़र भागने की फिराक में था। आरोपी के चार साथियों को पुलिस पहले ही मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

2022 में गया था मुंहबोला भाई जेल

चकेरी के सुभाष रोड निवासी निजी स्कूल प्रबंधक 70 साल की हेमलता जोशी पति नवीन चंद्र जोशी की मौत के बाद अकेले ही घर पर रहती थी। उनका मुंहबोला बहनोई मुकेश महाजन उर्फ राजू बीते 2022 में डकैती के एक मामले में जेल गया था। इस दौरान मुकेश के फैमिली मेेंबर्स ने रुपये की मांग करने पर सीनियर सिटीजन ने मना कर दिया। जिससे वह रंजिश मानने लगा था। आरोपी4 ने जेल से छूटने के बाद साथियों के साथ वृद्धा की सम्पत्ति हड़पने के लिए उनकी और बेटी के परिवार की हत्या करने की योजना बनाई। जिसके बाद बीती दो मार्च को आरोपी मुकेश के साथी दयाल, तेज ङ्क्षसह नेगी, चंदन समेत सतेंद्र वारदात को अंजाम देने लिए सीनियर सिटीजन वृद्धा के घर में घुस गए थे।

नाती को बना लिया था बंधक

इस दौरान आरोपितों ने वृद्धा के नाती को बंधक बना लिया। लेकिन घटना के समय घर में सीनियर सिटीजन के दामाद व बेटी के होने से वह वारदात में सफल नहीं हो सके थे। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस ने बीती 14 मार्च को आरोपी दयाल, तेज ङ्क्षसह नेगी, चंदन समेत सतेंद्र को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन मुख्य आरोपी मुकेश के फरार होने के बाद से पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि स्कूल संचालिका के घर हुई वारदात के मास्टर माइंड मुकेश महाजन उर्फ राजू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।