कानपुर (ब्यूरो) पहला मामला : बाबूपुरवा इलाके के एक निजी स्कूल मेें पढऩे वाला बच्चा 40 क्वार्टर में रहता है। स्कूल की छुट्टïी शाम साढ़े चार बजे होने पर जब बच्चा घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने स्कूल में पता किया। जानकारी करने पर पता चला कि स्कूल से बच्चा जा चुका है। परिजनों ने तलाश किया तो बच्चा यशोदा नगर बाई पास पर मिला। इसकी जानकारी बाबूपुरवा थाने को दी गई।

दूसरा मामला : दूसरा मामला किदवई नगर के एक निजी स्कूल का है। आम तौर पर एनएलसी में रहने वाला यहां गुम हुआ बच्चा टाटमिल चौराहे पर मिला। पूछताछ में बच्चे नेे बताया कि कोई साइकिल सवार अंकल उसे लेकर जा रहे थे। टाटमिल चौराहे पर बच्चे को जब जानकारी हुई तो उसने शोर मचा दिया। साइकिल सवार बच्चे को छोड़कर फरार हो गया.मौजूद पुलिस कर्मियों ने बच्चे को घर पहुंचाया।

तीसरा मामला : तीसरा मामला सिविल लाइंस स्थित एक नामी स्कूल का है। कक्षा छह का छात्र जब छुट्टïी होने पर घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। बच्चा भैरों घाट के पास पाया गया। जानकारी करने पर परिजनों को बताया कि उसे नहीं पता कि वह कैसे भैैंरों घाट पर पहुंच गया। इस मामले में पुलिस आस पास लगे कैमरों के सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है।

अस्पताल से बच्चे चोरी हो चुके
अस्पताल और तमाम सार्वजनिक स्थानों से बच्चा चोरी के मामले सामने आ चुके हैैं। हैलट और उर्सला के अलावा निजी अस्पतालों से भी बच्चा चोरी की वारदातें हो चुकी हैैं। जिनका खुलासा करते हुए पुलिस ने उन्नाव के एक गैैंग की गिरफ्तारी की थी। जिसमें महिलाओं की गिरफ्तारी भी हुई थी। पुलिस का अनुमान है कि इसी गैैंग के लोग वारदातें कर रहे हैैं।

क्या रखें सावधानी
- बच्चे को अकेले स्कूल न आने जाने दें।
- बच्चे को बताएं कि किसी अंजान के साथ न जाएं।
- स्कूल वाले अलर्ट हैैं, फिर भी उनसे बता दें।
- बच्चे के पास परिवार और स्कूल वालों का मोबाइल नंबर मौजूद रहे।
- बच्चों को पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर जरूर बताएं, किसी घटना पर वह कॉल कर सके।
स्कूल वाले भी रखें ध्यान
- लंच टाइम में बच्चों को स्कूल परिसर के बाहर न जाने दें।
- माता-पिता के अलावा किसी छोटे बच्चे को न ले जाने दें।
- लंच और छुट्टïी के दौरान सामान बेचने वालों से सतर्क रहें।
- बच्चों को बताएं कि किसी अंजान व्यक्ति से मेल जोल न रखें।

'' पुलिस को अलर्ट किया गया है। स्कूलों की छुट्टïी के समय स्कूलों के आस पास पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। सभी गार्जियन और स्कूल प्रशासन भी बच्चों को ध्यान दें।
बीपी जोगदंड, पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर