कानपुर (ब्यूरो)। कल्यानपुर पुलिस ने शौक पूरे करने के लिए बाइक चोरी करने वाले ऑटो लिफ्टर को अरेस्ट किया है। उसकी निशानदेही पर पांच बाइक बरामद की हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पुरानी बाइक 3 से 5 हजार और नई बाइक 7 से 10 हजार रुपये में बेच देता था। आरोपी नौशाद ने बताया कि उसकी तीन गर्लफ्रेंड हैैं और उनके खर्च पूरे करने के लिए वह ऑटो लिफ्टिंग करता था।

पुलिस के मुताबिक आरोपी कई जिलों से बाइक चोरी कर चुका है। पैदल चलने के दौरान वह देखता था कि कहां लावारिस बाइक कितनी देर से खड़ी है। शिकार तलाशने के बाद वह बाइक चंद मिनटों में उड़ा देता था। पुलिस ने बताया कि नौशाद ऑन डिमांड बाइक चोरी करता था।

पहले वह ग्राहक तलाशता था उसके बाद उसकी बताई हुई बाइक चोरी करता था। नौशाद के खिलाफ शिवराजपुर, नौबस्ता, उन्नाव के सफीपुर, फतेहपुर चौरासी, गंगाघाट और कल्याणपुर थाने में एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैैं।