कानपुर (ब्यूरो)। ट्रेनों में पैसेंजर्स की सेफ्टी, अपराध व ह्यूमन टैफिकिंग पर अंकुश लगाने वाले आरपीएफ कर्मचारियों को आईजी अवार्ड से सम्मानित किया गया। जीएमसी यार्ड आरपीएफ इंस्पेक्टर सुरुचि शर्मा, सेंट्रल स्टेशन इंस्पेक्टर बीपी सह, एसएसआई अमित कुमार द्विवेदी समेत 11 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। आरपीएफ आईजी रवींद्र वर्मा ने कमांडेंट विजय पंडित की उपस्थिति में प्रयागराज में आयोजित समारोह में सभी को सम्मानित किया।
वर्ष 2022-23 के दौरान उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले 124 अधिकारियों और आरपीएफ कर्मचारियों को सम्मान मिला। इसमें कानपुर रेंज के 11 लोग शामिल रहे। गुड्स मार्शलग यार्ड यानी जीएमसी इंस्पेक्टर के अलावा डिटेक्टिव ङ्क्षवग के इंस्पेक्टर अर्जुन यादव, आरती कुमारी, मोहम्मद अहमद, सुनीता, चंद्रवीर, रमेश नाविक, सोमनाथ व परशुराम को सम्मान पत्र मिला। सुरुचि को 18वीं यूआईसी वल्र्ड सिक्यूरिटी कांग्रेस जयपुर में बेहतर काम करने पर अलग से प्रशस्ति पत्र मिला।