हफिंगटन पोस्ट की ख़बर के मुताबिक, इस बच्ची का नाम सोफिया है जो खुद एक समलैंगिक जोड़े की बेटी हैं। सोफिया ने बराक ओबामा के नाम ये खत पिछले ही हफ्ते लिखा था। अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव होने से पहले ही ओबामा ने एक नवंबर को इस खत का जवाब भी दे दिया था।

खत में क्या है

खत में सोफिया ने खुद को बराक ओबामा का दोस्त बताया है। सोफिया ने लिखा है कि मैं वही दोस्त हूं जिसने आपको डिनर के लिए बुलाया था। खत में आगे लिखा है, ''आपको शायद याद नहीं होगा, कोई बात नहीं। मुझे बहुत खुशी है कि आप इस बात से सहमत हैं कि दो पुरुष एक-दूसरे से मोहब्बत कर सकते हैं.''

सोफिया ने आगे लिखा है, ''मेरे दो-दो पापा हैं और वो एक-दूसरे से मोहब्बत करते हैं। लेकिन स्कूल में पढ़ने वाले और बच्चे इसे ठीक नहीं मानते जिससे मेरी भावनाओं को ठेस पहुंचती है.''

सोफिया ने लिखा है, ''मैं आपको खत लिख रही हूं क्योंकि आप मेरे हीरो हो। यदि आप मेरी जगह होते और आपके दो-दो पापा होते और स्कूल में बच्चे आपको चिढ़ाते तो आप क्या करते?'' सोफिया ने ओबामा से आग्रह किया था कि वे उसके खत का जवाब दें और उम्मीद जताई थी कि वे दोबारा अमरीका के राष्ट्रपति बनेंगे।

ओबामा का जवाब

हफिंगटन पोस्ट के मुताबिक, ओबामा ने अपने जवाब में कहा कि सोफिया, विचारों से परिपूर्ण ऐसा पत्र भेजने के लिए तुम्हारा शुक्रिया। पत्र में ओबामा कहते हैं- इस पत्र को पढ़कर मुझे तुम्हारा राष्ट्रपति होने पर गर्व है, मैं तुम्हारे और हमारे देश के भविष्य के प्रति पहले से ज्यादा आशावान हो गया हूं।

सोफिया के नाम ओबामा के खत में लिखा है, ''अमरीका में कोई भी दो परिवार एक जैसे नहीं दिखते। यही हमारी विविधता है। तुम्हारे चाहे दो पिता हो या एक मां, बड़ी बात ये है कि हम एक दूसरे से प्रेम करते हैं। तुम खुशकिस्मत हो कि तुम्हारे दो अभिभावक हैं जो तुम्हारी बहुत देखभाल करते हैं.''

पत्र में आगे लिखा है, ''एक अच्छा नियम ये है कि आप दूसरों के साथ वैसा ही व्यवहार करें जैसा दूसरे आपसे अपने प्रति उम्मीद करते हैं। स्कूल में तुम्हारे दोस्त भावनाओं को आहत करते हैं तो उन्हें ये नियम याद दिलाना.''

सोफिया ने अपने पत्र में डिनर और ओबामा की दोनों बेटियों के लिए हैलो भी कहा था। इस पर ओबामा ने लिखा है, ''मुझे माफ करना, मैं तुम्हारे साथ डिनर नहीं कर सका, लेकिन मैं साशा और मलिया को तुम्हारा हैलो जरूर कहूंगा.''

International News inextlive from World News Desk