कानपुर (ब्यूरो) । नौबस्ता थाना क्षेत्र में पथराई देवी मंदिर के पास 6 दिन पहले सेना में कैप्टन विनीता त्रिपाठी का मोबाइल लूटने वाले बाइकसवार तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। वारदात को अंजाम देने के दौरान लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। पुलिस ने बुधवार को तीनों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। एक आरोपी अभी फरार है। पूछताछ में युवकों ने बताया कि शराब पार्टी के शौक ने उन्हें लुटेरा बना दिया। जब जेब में पैसे नहीं होते हैं तो मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देते थे। इसके बाद किसी मिलने वाले को मजबूरी बताकर कम दाम में बेच देते थे।

दोस्त की दुकान पर बेचते थे
एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि किदवई नगर ई ब्लॉक निवासी विनीता त्रिपाठी सेना में कैप्टन है और वह वर्तमान में कर्नाटक में तैनात है। 6 फरवरी की दोपहर मछरिया मार्केट के पास बाइकसवार लूटेरों ने उनका मोबाइल लूट लिया था। पुलिस टीम ने जांच शुरू कि गोविंद नगर निवासी रोहित, अंकित, रविदास पुरम गुजैनी निवासी लवी का नाम सामने आया। पुलिस ने तीनों को मंगलवार को गुजैनी क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर लिया। लूट के बाद ये अपने एक मित्र गोविंद नगर निवासी अर्जुन निषाद की दुकान पर मोबाइल बेच देते थे। अर्जुन को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एक साथी लवी अभी फरार है।

लूट के 7 मोबाइल बरामद
गोविंद नगर निवासी रोहित पनकी थाना क्षेत्र से लूट के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। पनकी थाने में ही उसके खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज है। रोहित चार महीने पहले ही जेल से छुटकर आया था और फिर से लूट की वारदातें करने लगा। पुलिस ने पकड़े गए तीन लुटेरों के पास से सात मोबाइल फोन बरामद किए हैं।