कानपुर (ब्यूरो) पीयूष जैन के कन्नौज स्थित आवास से अधिकारियों को 23 किलो सोना बरामद हुआ है। सोने की ज्वैलरी के अलावा ज्यादातर सोने की ईट और बिस्किट हैं। जिन पर फॉरेन मार्किंग है। जिससे साफ है इस सोने को विदेश से लाया गया है। इस बाबत डीजी जीएसटी इंटेलिजेंस अधिकारियों की ओर से डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस को जांच के लिए सूचना दी गई है।

बयान में कबूला मेरा है पैसा
डीजी जीएसटी इंटेलिजेंस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक ओडोचेम इंडस्ट्रीज में पार्टनर पीयूष जैन का 25 दिसंबर को धारा 70 के तहत स्टेटमेंट रिकार्ड किया गया है। जिसमें उसने माना है कि जो भी कैश उनके घरों से रिकवर किया गया है। वह बिक्री से मिला रुपया है। जिसका कोई जीएसटी पेमेंट नहीं किया गया। जीएसटी रिटर्न के लिहाज से इतनी बड़ी रिकवरी के बाद भी जो टैक्स चोरी किया गया है। अधिकारी उसका परीक्षण भी कर रहे हैं। चल संपत्ति के अलावा टैक्स चोरी की रकम से उसने कितनी अचल संपत्तियां खरीदी हैं। इसका भी पता लगाया जा रहा है। उसकी मुंबई और कानपुर में कई संपत्तियों को लेकर जांच की जा रही है।