एनडीए को मिल रहे 50 प्रतिशत

जी न्यूज के सर्वे में एनडीए को 50.8% वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं महागठबंधन को 42.5 प्रतिशत वोट मिलने की बात कही गई है। चौंकाने वाली बात जो जी न्यूज के सर्वे में सामने आई है कि 41.2% मुस्लिम एनडीए की सरकार चाहते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं यादव वोटर्स भी महागठबंधन से ज्यादा दिलचस्पी एनडीए में दिखा रहा है। अगर ऐसा होता है तो यह बिहार की राजनीति में बहुत बड़ा बदलाव होगा।

अन्य में भी एनडीए आगे

वहीं इससे पहले एबीपी नीलसन के चुनाव पूर्व ओपिनियन पोल में एनडीए को 118 सीट, महागठबंधन को 122 सीट व अन्य को तीन सीटों के करीब रहने का दावा किया है। इंडिया टूडे सिसरो के सर्वे में भी एनडीए को महागठबंधन से आगे दिखाया गया है। इसमें एनडीए 120 से 130 व महागठबंधन 102 से 103 सीट पर और अन्य 10 से 14 सीट मिलने की बात कही जा रही है।

National News inextlive from India News Desk