नौबस्ता में सात दिन में सातवीं लूट

- लुटेरों के आतंक से सहमे साउथ सिटी के लोग, हर गली में लुटेरों का खौफ

- मंगलवार को पेमेंट लेकर लौट रहे खांडेपुर निवासी को बनाया निशाना

- बम्बा के पास पल्सर सवार लुटेरों ने पहले जमकर पीटा और फिर बैग लूटा

KANPUR : इन दिनों नौबस्ता चोर और लुटेरों का गढ़ बन गया है। पुलिस यहां घटित पुरानी वारदातों को खोल भी नहीं पाई है कि लुटेरों ने सोमवार की रात एक और वारदात को अंजाम दे दिया। इस बार लुटेरों ने पर्स कारोबारी को शिकार बनाकर उनका नोटों से भरा बैग लूट लिया। इतना ही नहीं कारोबारी ने मदद के लिए शोर मचाया, तो उसको बेरहमी से पीट दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर पड़ताल कर रिपोर्ट दर्ज कर ली। बताते चले कि यह नौबस्ता थानाक्षेत्र में एक सप्ताह में सातवीं लूट की वारदात है।

पेमेंट लेकर लौट रहे थे

योगेंद्र विहार खांडेपुर में रहने वाले अनुभव कुमार पर्स कारोबारी हैं। वो सोमवार को महोबा में पेमेंट लेने गए थे। वो देर शाम को वहां से वापस आए। उनके बैग में रुपए रखे थे। वो बम्बा के पास बस से उतरकर पैदल जा रहे थे कि पल्सर सवार दो लुटेरों ने उन पर धावा बोल दिया। लुटेरों ने विरोध करने पर उनको लात-घूंसों से पीट-पीटकर बेसुध कर दिया। इसके बाद उनका नोटों से भरा बैग लेकर भाग गए। उन्होंने मदद के लिए शोर भी मचाया, लेकिन रोड पर सन्नाटा होने से कोई उनकी मदद के लिए नहीें आया। अनुभव के मुताबिक पर्स में 46,800 रुपए थे। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर उनकी तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी।

सात दिन में सात वारदातें हो चुकी हैं

- 20 फरवरी को बाइकर्स ने कुसुमा जैन के साथ चेन लूट

- 21 फरवरी को बुटीक संचालक क्षमा साथ चेन लूट

- 23 फरवरी को शातिरों ने सिपाही की बेटी का पर्स पार किया

- 23 फरवरी को बर्रा में छात्रा से मोबाइल लूट

- 24 फरवरी को रिटायर्ड दरोगा प्रेम चंद्र के घर में लाखों की चोरी

- 25 फरवरी में यशोदानगर में प्राइवेट कर्मी के घर में चोरी

- 26 फरवरी को सपा विधायक की बहन को बट मारकर चेन लूटी

-------------

फॉर योर हेल्प

-हो सके तो चेन और अन्य कीमती ज्वेलरी पहनकर घर से बाहर न निकलें

- पहनना जरूरी हो तो बैग में रखकर ले जाएं, फंक्शन वाली जगह पर पहन लें

- सड़क पर चलते हुए मोबाइल पर बात न करें, कॉल आए तो किनारे खड़े हो बात करें

- बैंक या किसी और से पेमेंट लेकर निकलें तो किसी को अपनी सही लोकेशन न बताएं

- रास्ते पर चलते वक्त चौकन्ना रहें, आगे-पीछे आने वाले बाइक सवार पर नजर रखें

- महिलाएं बाइक पर बैठकर निकलें तो चेन को साड़ी या दुपट्ट से ढक लें

-बहुत जरूरी न हो तो सुनसान रहने वाली रोड से न लें, भीड़भाड़ वाले रास्ते से जाएं