कानपुर (ब्यूरो)। डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन कमीशन का इस बार वोटिंग प्रतिशत का टारगेट 70 के पार है। इसके लिए अफसर से लेकर कर्मचारी तक जमीनी स्तर पर काम में लगे हुए हैं। हालांकि पिछले इलेक्शन के रिकार्ड पर नजर दौड़ाए तो अर्बन एरिया में 55 प्रतिशत का और रूरल एरिया में 60 प्रतिशत का आंकड़ा भी पार नहीं हो सका। अर्र्बन की दस विधान सभा में सबसे ज्यादा वोटिंग करने वाले में बिठूर और किदवई नगर विधान सभा का नाम रिकार्ड में दर्ज है। पिछले दो लोकसभा चुनाव में वोट डालने के मामले में कानपुर सीट के किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र और अकबरपुर सीट में बिठूर विधानसभा के वोटर ही अव्वल रहे है। अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के दोनों इलेक्शन में अकबरपुर रनियां के वोटर्स ने सबसे ज्यादा वोट किया था लेकिन यह विधानसभा क्षेत्र कानपुर देहात में आता है। सिटी की सीट पर सबसे कम वोटिंग 2014 में कैंट, 2019 में आर्य नगर में हुई थी। अकबरपुर सीट पर दोनों इलेक्शन में कल्याणपुर में सबसे कम वोट डाले गए थे। कानपुर लोकसभा क्षेत्र में 2014 के मुकाबले 2019 में वोटिंग प्रतिशत घट गया था।

इस बार 70 के पार
डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर व डीआईओ राकेश कुमार ङ्क्षसह ने इस बार वोटिंग प्रतिशत 70 प्रतिशत तक पहुंचाने के प्रयास शुरू किए हैं। इस बार डिस्ट्रिक्ट का वोटिंग 70 प्रतिशत तक पहुंचाना है। इसकी जिम्मेदारी भले ही वोटर्स पर है लेकिन डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन से जुड़े हर ऑफिसर को वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपनी अपनी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वोटर्स को घर से निकालने के लिए सीनियर सिटीजन और दिव्यांग वोटर्स को व्हीकल के साथ 85 उम्र के ऊपर वाले वोटर्स को घर से वोटिंग के अधिकार से भी अवेयर किया जा रहा है।

पहली बार सात अपार्टमेंट व सोसाइटियों में बूथ
डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन कमीशन ने लोकसभा इलेक्शन में 70 प्रतिशत वोटिंग का टारगेट तय किया है। ऐसे में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस बार लोकसभा इलेक्शन में पहली बार सात अपार्टमेंट व सोसाइटियों में बूथ बनाए गए हैं। ज्यादा से ज्यादा वोटर्स की मंशा से यह फैसला लिया गया है। कल्याणपुर के दो अपार्टमेंट, गोङ्क्षवद नगर में तीन सोसाइटी क्षेत्रों और आर्य नगर व बिठूर में एक-एक अपार्टमेंट में बूथ बनाए गए हैं। वोटर्स के घरों के पास ही वोट डलवाने के लिए पिछले इलेक्शन से सौ और बूथ बढ़ाए गए हैं।

सौ बूथ बढ़ाए गए
बिठूर के एनआरआई सिटी, कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के इंद्रानगर स्थित रतन आर्बिट, विकास नगर के सिग्नेचर सिटी, आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र के सिविल लाइंस स्थित पदम अपार्टमेंट में बूथ बनाए गए हैं। गोङ्क्षवद नगर विधानसभा क्षेत्र के शिवाजी भवन धर्मशाला, कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय कालोनी पांडुनगर और ङ्क्षसधी कालोनी में बूथ बनाए गए हैं। डिप्टी डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर राजेश कुमार ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट में सौ बूथ बढ़ाए गए हैं।