कानपुर (ब्यूरो) बोट क्लब के सेकेट्री नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि फ्राईडे को बोट क्लब में ट्रॉयल से पहले 35 बोट के साथ पूर्वाभ्यास किया गया। नेशनल अंपायर की देखरेख में कयाक, रोइंग, कोन ङ्क्षसगल, कयाक ङ्क्षसगल, पेयर समेत कई तरह की बोट को प्रयागराज से आए 40 खिलाडिय़ों ने चलाया। गंगा की लहरों में घूमती इन बोटों को देख हर कोई उसे मोबाइल में कैद करने लगा। लगभग दो घंटे तक खिलाडिय़ों ने इन बोट के साथ अलग अलग तरह की कलाबाजी की।

प्वाइंटस-
13 करोड़ की लागत से तैयार हुआ बोट क्लब
3 करोड़- से आई अलग अलग तरह की नावें

20 विदेशी नावें,6 राफ्ट बोट
और 15 देसी बोट से सैटरडे को होंगे वाटर स्पोटर्स