कानपुर (ब्यूरो)। गंगा बैराज स्थित बोट क्लब की पहली एनिवर्सरी पर नई सुविधाओं की सौगात मिलेगी। ब्यूटीफिकेशन के साथ-साथ नई एक्टिविटी शुरू की जाएंगी। इसको लेकर थर्सडे को कमिश्नर व बोट क्लब के प्रेसीडेंट अमित गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक की गई। कमिश्नर ने ने कहा कि बोट क्लब बनने से शहर में टूरिस्ट एक्टिविटी बढऩे लगी है। यहां पर होने वाली एक्टिविटी के लिए सेफ्टी और गंगा संरक्षण व एनवायरमेंट बैलेंस पर भी ध्यान देना होगा। उन्होंने बोट क्लब में इंट्री फीस से लेकर अन्य चार्ज को कम करने का भी निर्देश दिया है।

क्रूज सर्विस शुरू करने का प्लान
एडीएम प्रशासन डॉ। राजेश कुमार ने बताया कि यहां फ्लोटिंग रेस्त्रां बनाने के साथ क्रूज का भी संचालन शुरू होना है। बोट क्लब के सेक्रेटरी नीरज श्रीवास्त ने बताया कि बोट क्लब की कैलेंडर एक्टिविटी के तहत नेशनल लेवल पर वाटर स्पोट्र्स आयोजन कराये जाने के लिए भारतीय क्याकिंग / कैनोइंग एसोसिएशन के साथ बात हो गई है। 2024 के शुरू में नेशनल स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

फरवरी में नेशनल वाटर स्पोट्र्स
नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि कानपुर से प्रयागराज तक गंगा वाटर रैली का आयोजन 2024 फरवरी में कराये जाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए कानपुर से प्रयागराज तक रूट की रेकी हो चुकी है। इसके अलावा आस-पास बार्डर एरिया वाले जिले उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज के जिला प्रशासन से पेपर वर्क भी हो चुका है। संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से कमिश्नर अमित गुप्ता ने कहा कि वाटरस्पोट्र्स के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम जल्द शुरू किया जाएगा। इसकी सेफ्टी से संबंधित गाइडलाइन भी बनाई जा रही है। बोट क्लब में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो और सुविधाएं भी हों इसके लिये समिति ने इसके चार्ज को भी कम किया है।