कानपुर (ब्यूरो) कानपुर सेंट्रल स्टेशन के जीआरपी इंस्पेक्टर आरके द्विवेदी ने बताया कि कानपुर में मुख्यालय से 23 बॉडी वॉर्न कैमरे मुहैया कराए गए है। जिनको ट्रेनों में तैनात रहने वाले स्कॉट सिपाहियों को दिया जाएगा। बॉडी वॉर्न कैमरा सिपाही के सोल्डर में लगा होगा। जिसमें ऑडियो के साथ वीडियो की भी रिकार्डिंग होगी। बॉडी वॉर्न कैमरे की वीडियो रिकार्डिंग से ट्रेन में कोई घटना होने पर संदिग्ध की पहचान की जा सकती हैं।

एक्सपर्ट ने 40 सिपाहियों को दी ट्रेनिंग
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सैटरडे को मुख्यालय से आए बॉडी वॉर्न कैमरा के एक्स्पर्ट दो ट्रेनिंग ने थाने में तैनात 40 जीआरपी सिपाहियों को कैमरों को हैंडल करने की ट्रेनिंग दी। इंस्पेक्टर आरके द्विवेदी ने बताया कि श्रमशक्ति, शताब्दी समेत विभिन्न ट्रेनों में तैनात किए जाने वाले जीआरपी स्कॉट सिपाहियों को बॉडी वॉर्न कैमरा कैसे हैंडल करना है। इसके बारे में विभिन्न जानकारी देने के साथ कैमरे की इंटरनल जानकारी भी दी गई।

44 ट्रेनों में कानपुर से स्कॉट
इंस्पेक्टर आरके द्विवेदी ने बताया कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन से डेली दिल्ली-हावड़ा रूट की सैकड़ों ट्रेनों का आवागमन है। जिसमें अधिकतर रात की ट्रेनों में स्कॉट तैनात किया जाता है। कानपुर से व वाया कानपुर चलने वाली 44 ट्रेनों में कानपुर सेंट्रल स्टेशन से जीआरपी का स्कॉट चढ़ता है।

इन ट्रेनों में चलता कानपुर का स्कॉट
रिवर्स शताब्दी ्र श्रमशक्ति, पूर्वा एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस डाउन, मंडुवाडीह एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, कानपुर गरीबरथ, स्वतंत्रता सेनानी, अजमेर सियालदाह, कालका एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, पटना-कोटा एक्सप्रेस, झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस