- लखनऊ से दिल्ली जा रही स्वर्ण शताब्दी को सेंट्रल स्टेशन में रोक की गई गहन चेकिंग

- चेकिंग दस्ते में मौजूद रही बीडीएस टीम, डॉाग स्क्वॉयड, आरपीएफ और जीआरपी

KANPUR। सैटरडे को डीजीपी रेलवे के ट्वीटर एकाउंट में अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वर्ण शताब्दी को बम से उड़ाने की धमकी पोस्ट होते ही रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया।

ट्रेन का चप्पा-चप्पा खंगाला

आनन-फानन स्वर्ण शताब्दी एक्सपे्रस की लोकेशन लेकर उसके नजदीकी स्टेशनों में आरपीएफ व जीआरपी को मामले की जानकारी दी गई। डीजीपी ऑफिस से मैसेज होने के चलते आरपीएफ व जीआरपी, बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड भी सेंट्रल स्टेशन में तैनात हो गया। ट्रेन के आते ही आरपीएफ व जीआरपी की सम्मलित टीम ने ट्रेन के चप्पे चप्पे की जांच पड़ताल की, लेकिन उनके हाथ कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगा। इसके बाद ट्रेन को आधा घंटे देरी से दिल्ली के लिए रवाना किया गया।

अंकल इतनी सिक्योरिटी क्यूं है?

स्वर्ण शताब्दी के कोच सी-2 में सफर कर रही लखनऊ निवासी स्नेहा की आठ वर्षीय बेटी स्वीटी ट्रेन में अचानक इतनी पुलिस देख सहम गई। आखिरकार उसने आरपीएफ एसआई ओम प्रकाश यादव से पूछ ही लिया कि क्या हुआ अंकल इतनी सिक्योरिटी क्यू है। जवाब में बहुत ही पोलाइट होकर उन्होंने बच्ची से कहा, बेटी ये सिर्फ प्रैक्टिस चल रही है।