कानपुर (ब्यूरो)। नगर निगम की टीम ने ट्यूजडे को दादा नगर में एंटी एनक्रोचमेंट ड्राइव चलाई। टीम ने कच्ची बस्ती में नाले के ऊपर बने पक्के अवैध कब्जों को गिरा दिया। इस दौरान लोगों ने विरोध का प्रयास किया लेकिन पुलिस फोर्स की मौजूदगी के आगे उनकी एक नहीं चली। इसके साथ ही एनक्रोचमेंट टीम ने आरएसपुरम सर्वोदय नगर में अवैध कब्जेदारों से पार्क खाली कराया। इस दौरान विरोध करने वालों को पुलिस ने रोड पर लाठियां पटककर खदेड़ दिया।

वेडनेसडे को भी जारी रहेगी
नगर निगम जोन पांच के एक्सईएन नानक चंद की अगुवाई में एंटी एनक्रोचमेंट टीम कच्ची बस्ती दादानगर पहुंची। यहां नाले पर लोगों ने अवैध कब्जा करके निर्माण कर लिया था। पहले लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया लेकिन टीम के साथ मौजूद फोर्स ने उन्हें खदेड़ दिया।

इसके बाद नाले पर बने 20 से ज्यादा अवैध पक्के निर्माण गिरा दिए। वहीं जोन छह के एक्सईएन सतीश कमल ने बताया कि आरएसपुरम सर्वोदय नगर में पार्क की जगह पर लोगों ने निर्माण कर लिए थे। एक्सईएन ने बताया कि बचे बाकी कब्जे भी वेडनेसडे तक हटा दिए जाएंगे।