कानपुर (ब्यूरो) नगर निगम के प्रवर्तन दल ने शनिवार को पुलिस और पीएसी जवानों के साथ मौके पर पहुंचा। इस दौरान पुलिस ने दुकानें तोडऩे के पहले डिफेंस कॉलोनी से जुड़ी सड़कों से यातायात बंद कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने जेसीबी की मदद से सभी दुकानों को तोडऩा शुरू किया। दुकानें टूटने की सूचना पर इलाकाई लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जिसे पुलिस व पीएसी बल द्वारा हटाया गया।

31 मुकदमे दर्ज
घंटों की मशक्कत के बाद टीम ने आठ दुकानों को गिराया। डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि गैंगस्टर आसिम उर्फ पप्पू स्मार्ट पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट, जमीन पर कब्जा समेत अन्य धाराओं के 31 मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी के घर के बाहर फुटपाथ पर आठ दुकानें बनी थी। जिसे नगर निगम द्वारा चिन्हित किया गया था। जिसे पुलिस बल की मौजूदगी में नगर निगम द्वारा गिराया गया है। इस दौरान किसी भी तरह का कोई विरोध नहीं हुआ।