-चकेरी थानाक्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी का मामला, प्राइवेट नर्सिगहोम में एडमिट है कारोबारी का बेटा

-कारोबारी ने राइफल साफ करते हुए गोली चलने का दावा किया, पुलिस कर रही बेटे के होश में आने का इंतजार

kanpur@inext.co.in

KANPUR : जाजमऊ में केमिकल कारोबारी की लापरवाही से उनके बेटे की जान पर बन गई। कारोबारी लाइसेंसी राइफल साफ कर रहे थे कि गोली चल गई। जिससे उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। आनन-फानन में परिजनों ने उसको प्राइवेट नर्सिगहोम में एडमिट कराया है। कुछ लोग घरेलू विवाद में गोली चलने के बारे में बता रहे हैं, लेकिन परिजन इससे इंकार कर रहे हैं।

राइफल साफ करते वक्त हादसा

चकेरी के जाजमऊ इलाके में डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले अर्शी केमिकल कारोबारी हैं। उनके बेटा जैदी (22) है। अर्शी के मुताबिक वो दोपहर में राइफल साफ कर रहे थे कि राइफल को लोड करते हुए उससे गोली चल गई थी। गोली उनके बेटे जैदी के पैर में लग गई। जिससे परिवार में हाहाकार मच गया। आनन फानन में अर्शी ने लहूलुहान जैदी को प्राइवेट नर्सिगहोम में एडमिट कराया। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि पारिवारिक विवाद में गोली चली है। जिसमें जैदी घायल हुआ है। इंस्पेक्टर राजीव द्विवेदी का कहना है कि परिजनों ने पूछताछ में इसे हादसा बताया है। जैदी अभी बेहोश है। उसके होश में आने के बाद पूछताछ की जाएगी, जिससे सच्चाई का पता चलेगा।