कानपुर (ब्यूरो) गजनेर क्षेत्र के कौसम गांव निवासी 32 वर्षीय सोनू बाइक से गजनेर से अपने घर जा रहा था.नबीपुर की तरफ से तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर एक ट्रैवल्स की सवारी बस आ रही थी जिसमें 40 लोग सवार थे। गजनेर के पास हरचंदापुर गांव के सामने तेज रफ्तार बस ने सोनू को जोरदार टक्कर मारी और सड़क किनारे खंती में जा गिरी। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं। सोनू घायल हो गया व यात्रियों में चीखपुकार मच गई। राहगीरों व ग्रामीणों ने तुरंत लोगों को बस से निकाला। पुलिस ने घायल सोनू को सीएचसी गजनेर भिजवाया जहां से डा। भूपेंद्र ङ्क्षसह ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

चालक की हो रही तलाश
यात्री अंजनी ङ्क्षसह, अजय कुमार व ङ्क्षरकू ने बताया कि बस चालक नशे में बस चला रहा था। कई बार उसने गति तेज की समझाया गया पर माना ही नहीं और यह हादसा हो गया। यात्री निजी व सवारी वाहनों से अपने घरों को चले गए। इधर सोनू के घर पर खबर पहुंची तो पत्नी नेहा व बेटे कन्हैया का रोकर बुरा हाल हो गया। गजनेर थाना प्रभारी सुरजीत ङ्क्षसह ने बताया कि दुर्घटना में घायल युवक की जिला अस्पताल में मौत हो गई थी.बस को कब्जे में लिया गया है। तहरीर पर मुकदमा होगा।