कानपुर (ब्यूरो) छानबीन में खुरासान माड्यूल के आतंकियों को भारी मात्रा में कारतूस सप्लाई करने की बात पकड़े गए आतंकियों ने अपने बयानों में कही थी। जिसके बाद एटीएस की टीम ने उस पर शिकंजा कसा था। छानबीन में सामने आया था कि राघवेंद्र सिंह ने अपनी दुकान के साथ ही मेस्टन रोड के खन्ना गन हाउस और सेवा गन हाउस से कारतूस खरीदकर बिना लिखा पढ़ी के दो से तीन गुना रकम में बेची गई थी। जांच में स्टाक रजिस्टर में हेराफेरी होना सामने आया था। घर पर छापेमारी के दौरान कई फर्जी दस्तावेजों के साथ कई थानों की मुहर भी मिली थीं।