कानपुर (ब्यूरो)। हाईवे के बाद सिटी के अंदर कोहरे की वजह से होने वाले एक्सीडेंट पर ब्रेक लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम ने कवायद शुरू कर दी है। इसके चलते नगर निगम के सहयोग से ट्रैफिक पुलिस जीटी रोड समेत सिटी की प्रमुख सडक़ों के डिवाइडर में यलो कलर का डी कैट आई बोर्ड लगा रहा है। जिससे रात में कोहरे और अंधेरे के कारण डिवाइडर से टकराने से होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

जीटी रोड समेत सात रूटों पर
ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर्स के मुताबिक कैट्स आई बोर्ड जीटी रोड में कल्याणपुर से रामादेवी चौराहे तक लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा कल्याणपुर-पनकी रोड, नौबस्ता चौराहे से खाड़ेपुर चौराहा तक, विजय नगर-नमक फैक्ट्री चौराहा-मसवानपुर तक, नरौना चौराहा से राकेट तिराहा तक समेत सात रूटों में डिवाइडर पर यलो डी कैट्स आई बोर्ड लगाए जाएंगे।

40 परसेंट एक्सीडेंट डिवाइडर से
सिटी के अंदर रात के समय होने वाले एक्सीडेंट में 40 परसेंट एक्सीडेंट डिवाइडर न दिखाई देने की वजह से होते हंै। वर्तमान में कोहरे की वजह से दूर तक न दिखाई देने पर एक्सीडेंट की संख्या बढ़ गई है। यह समस्या बीते कई वर्षों से है। इस पर अंकुश लगाने के लिए डिवाइडर के स्टार्ट और एंड प्वाइंट पर रेडियम रिफलेक्टर प्लेट लगाई गई थी। जिसका रेस्पांस अच्छा नहीं रहा। इसलिए अब आफिसर्स ने डिवाइडर में हर दो मीटर में कैट्स आई लगाने का निर्णय लिया है।

रोड सेफ्टी कमेटी के सदस्यों ने दिए थे आदेश
सिटी में होने वाले एक्सीडेंट के कारणों को जानने के लिए रोड सेफ्टी कमेटी के एमडी ने आरटीओ, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की एक टीम का गठन किया था। जिसने बीते दिन हुए कुछ एक्सीडेंट के प्वाइंट्स का निरीक्षण कर दुर्घटना की वजह को चिन्हित किया। टीम के सदस्यों ने पाया के डिवाइडर में रिफलेक्टर टेप न लगे होने की वजह से ड्राइवर को डिवाइडर दूर से नहीं दिखाई दिया और एक्सीडेंट हो गया। यह रिपोर्ट एमडी को सौंपी थी। जिसके बाद डिवाइडर में लगभग हर दो मीटर की दूरी में कैट्स आई लगाने के आदेश दिए थे।