KANPUR : शहर के सबसे प्रतिष्ठित कानपुर क्लब में महिला कर्मी के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में सचिव संजय पंजवानी फंस गए हैं। उनके खिलाफ दर्ज मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी समेत कई धाराएं बढ़ा दी हैं। वहीं, हाईकोर्ट में रिट खारिज होने के बाद उनकी गिरफ्तारी तय मानी जा रही है। शिकायत पर कैंट थाने में धारा फ्भ्ब्, फ्भ्ब्-ए, भ्0ब् और भ्0म् के तहत रिपोर्ट दर्ज हुई थी। जिसमें सभी आरोपियों को स्पेशल सीजेएम हरेंद्र बहादुर सिंह की कोर्ट से जमानत मिल गई थी। इधर, इस केस के विवेचक ने आरोपियों पर धारा फ्70, ख्क्क्, क्ख्0बी, ब्म्7, ब्म्8, ब्7क्, ब्ख्0 और ब्99 भी लगा दी है। संजय ने हाईकोर्ट में रिट दाखिल कर सीबीसीआईडी जांच, सीओ कैंट के खिलाफ कार्रवाई और नई धाराओं में जमानत की मांग की थी। हाईकोर्ट के जस्टिस वीरेंद्र विक्रम सिंह की बेंच ने बहस को सुनने के बाद उनकी रिट को खारिज कर दिया। एडवोकेट विजय बक्शी के मुताबिक बढ़ाई गई धाराओं में आजीवन कारावास और जुर्माने की सजा का प्रावधान है।