-सेंटर इंचार्ज पर गणित के सवालों के जवाब लिखी पर्ची देने का आरोप

-डीआईओएस ने सेंटर इंचार्ज चेंज करने का आर्डर दिया

KANPUR: सैटरडे को यूपी बोर्ड की परीक्षा में डीआईओएस ने एक इंटर कॉलेज में छापा मारा। इस दौरान उन्होंने एक कक्षनिरीक्षक की तलाशी कराई तो उनकी जेब से इंटर मैथ सेकेंड पेपर के दो प्रश्नों के जवाब लिखी पर्ची मिली। इस पर डीआईओएस ने सेंटर इंचार्ज को कक्षनिरीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया। इसके साथ ही सेंटर इंचार्ज बदलने का फरमान भी जारी कर दिया।

एक एक स्टूडेंट की तलाशी

जिला विद्यालय निरीक्षक मुहम्मद इब्राहिम ने बताया कि पं। विशंभर नाथ इंटर कॉलेज रतन लाल नगर में इंटर गणित सेकेंड पेपर के दौरान छापा मारा। जहां पर कक्षनिरीक्षक के हावभाव देखकर डीआईओएस ने शक होने पर उसकी तलाशी कराई तो जेब से गणित के दो प्रश्नों के जवाब निकल आए। जबकि कक्ष निरीक्षक का आरोप है कि नकल सेंटर इंचार्ज कॉलेज के प्रिंसिपल घनश्याम शुक्ला ने उसे दी थी। वहीं एसोसिएट जिला विद्यालय निरीक्षक राम स्वरूप विश्वकर्मा ने शनिवार को आरएस एजूकेशन के एक-एक स्टूडेंट्स की तलाशी कराई। उनका दस्ता सेंटर पर करीब 90 मिनट तक डेरा डाल कर बैठा रहा।