कानपुर (ब्यूरो) हर्ष नगर निवासी अधिवक्ता सुमित कुमार जायसवाल ने बताया कि फ्राईडे की रात 80 फीट रोड स्थित कलर्स बैंक्वेट हॉल में उनके साले शिवम की रिसेप्शन पार्टी थी। जिसमें उनकी भाभी दीपमाला अपने बेटे अर्नव के साथ गई। वह गेस्ट हाउस के बैंक्वेट हॉल के बाहर निकली थीं। तभी बाइक सवार दो लुटेरों ने झपट्टा मारकर अर्नव की सोने की चेन लूट ली और भाग निकले। लुटेरों ने घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर शादी समारोह से लौट रही दूसरी महिला को निशाना बनाते हुए गले पर चाकू लगाकर उसका हार लूट लिया। लूट के दौरान महिला ने हिम्मत दिखाते हुए बाइक सवार लुटेरे को दबोचने की कोशिश की तो लुटेरों उसके चाकू मार दी। जिससे दहशत में आई महिला ने लुटेरे को छोड़ दिया और वह भाग निकला।
तलब कर मांगा स्पष्टीकरण
मामले की सूचना मिलते ही अशोक नगर और रामकृष्ण नगर के चौकी इंचार्ज मौके पर जांच करने पहुंचे। गेस्ट हाउस के सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार लुटेरे कैद हुए हैं.एसीपी स्वरूप नगर वृजनारायण ङ्क्षसह ने बताया कि दोनों घटनाओं को लेकर रिपोर्ट दर्जकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है जल्द ही बदमाशों को अरेस्ट किया जाएगा। थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप ङ्क्षसह ने बताया कि देर रात दोनों लूट की वारदातें हुई हैं। चौकी इचांर्ज ने मामले में घोर लापरवाही बरती और पूरी रात उन्हें इस घटना से अवगत नहीं कराया। दोनों ही चौकी इंचार्ज को तलब करते हुए उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है।