kanpur@inext.co.in

KANPUR: अपराधी तस्करी के लिए रेलवे का प्रयोग करते रहे हैं। सैटरडे को भी जीआरपी के हत्थे चांदी और चंदन के तस्कर चढ़ गए। सेंट्रल और गंगापुल से पकड़े गए इन तीन तस्करों के पास से 8.भ् किलो चांदी और म्0 किलो चंदन मिला है, इसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है।

बिहार से सेंट्रल फिर कन्नौज

जीआरपी इंस्पेक्टर त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि अज्जू और मो.नईम बिहार से चंदन ला रहे थे। वे इस चंदन को नेपाल से लाते थे। ट्रेन के जरिए इसे वह कानपुर उतारते थे। उसके बाद कन्नौज में इत्र कारोबारियों को सप्लाई किया जाता था। जीआरपी ने दोनों को बिहार से दिल्ली जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया। उनके पास मिली बोरी से म्0 किलो से ज्यादा निहायती मंहगी चंदन की लकड़ी मिली है।

गंगापुल पर 8.भ् किलो चांदी पकड़ी

शुक्लागंज निवासी दीपक रस्तोगी मथुरा से चांदी लाकर शुक्लागंज और उन्नाव के सर्राफा व्यापारियों को बेचता था। जीआरपी सिपाहियों ने सैटरडे तड़के उसे पेट्रोलिंग के दौरान गंगापुल के पास से पकड़ा तलाशी में उसके पास से 8.भ् किलो चांदी निकली।