कानपुर (ब्यूरो)। रावतपुर में छठवीं की छात्रा से रेप मामले में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट लगा दी है। चार्जशीट में लिखा है कि वारदात को दबाने का स्कूल स्टॉफ की कोई मंशा नहीं थी। पीडि़ता के बताने पर टीचरों ने उसे कुछ देर रेस्ट करने को कहा था, रेस्ट का समय बढ़ते बढ़ते छुट्टïी तक पहुंच गया। बताते चलें कि मामले में मुख्य आरोपी वैन ड्राइवर को जेल भेजा गया था। वहीं, स्कूल की प्रिंसिपल समेत चार लोगों के नाम भी एफआईआर में शामिल थे। जो भी टीचर आरोपी थे, उनको निजी मुचलके पर थाने से ही जमानत देकर रिहा कर दिया गया था।

क्या है मामला
रावतपुर थाना क्षेत्र के जीपीएस स्कूल पीडि़ता 6वीं की छात्रा थी। 23 दिसंबर 2023 को छात्रा वैन से स्कूल गई थी। वैन चालक कल्लू छात्रा को सुनसान जगह पर ले गया। इसके बाद वैन के अंदर ही उससे रेप किया। इसके बाद कल्लू उसे स्कूल के बाहर छोडक़र भाग गया। पीडि़ता किसी तरह से स्कूल पहुंची। उसने घटना की जानकारी प्रिंसिपल समेत अन्य टीचरों को दी। आरोप था कि पीडि़ता स्कूल में रोती और दर्द से कराहती रही। लेकिन स्कूल प्रबंधन न कोई मदद नहीं की। छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई। फिर परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई।

बच्ची की पढ़ाई बंद
घटना को करीब चार महीने हो गए हैं। इसके बाद भी पीडि़ता के मन से कल्लू का डर नहीं निकला है। परिजनों ने बताया कि कल्लू ने जान से मारने की धमकी दी थी लिहाजा उसे लेकर मन में दहशत है। उसकी पढ़ाई भी बंद चल रही है।