कानपुर (ब्यूरो)। सिटी के स्वरुप नगर की रहने वाली शुभांभी ने ईकामर्स कंपनीज की सर्चिंग से जुड़ी प्राब्लम को साल्व करने के लिए टेक्नोलॉजी को डेवलप किया है। कैलोफोर्निया में रहकर डाटा साइंटिस्ट की पोस्ट पर जॉब करते हुए इन्होंने मैथड मीडिया एन सिस्टम फॉर जेनेरेटिंग डायवर्स सर्च रिजल्ट टेक्नोलॉजी को डेवलप किया है।

यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो कि किसी भी ई कामर्स कंपनी में सर्च किए गए प्रोडक्ट को ही सर्च करती है। जबकि अभी तक सर्च किए गए प्रोडक्ट के न होने पर वेबसाइट पर दूसरे प्रोडक्ट शो होने लगते हैैं, जो कि कस्टूमर्स को कंफ्यूज करते हैैं। इनके द्वारा डेवलप की गई टेक्नोलॉजी को यूएस में पेटेंट किया गया है।

डीपीएस से एजुकेशन
शुभांगी की मां प्रो। नीरु टंडन वीएसएसडी कॉलेज के इंग्लिश डिपार्टमेंट में एचओडी हैैं। इनके पिता संजय टंडन इंजीनियर हैैं। मां ने बताया कि इनकी 10वीं तक की स्टडी डीपीएस कल्याणपुर और 12वीं की डीपीएस वसंतकुंज (नई दिल्ली) में हुई। इसके बाद इन्होंने दिल्ली से ही बीटेक किया और कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से एमएस की पढ़ाई की है। यह इस समय कैलिफोर्निया में जॉब कर रही हैैं।