ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क की बल्ले की धाक के आगे इस समय सबकुछ फीका नजर आ रहा है। जबरदस्त फार्म में चल रहे कप्तान क्लार्क ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में 224 रनों की नाट आउट पारी खेली। उनकी इस शानदार इनिंग की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 5 विकेट पर 484 रन बना डाले। क्लार्क के अलावा डेविड वार्नर और माइक हसी ने भी सेंचुरी लगाईं। वार्नर ने 119 जबकि हसी ने 103 रन बनाए।

क्लार्क ने 2012 में जमाईं 4 double century

माइकल क्लार्क ने इस साल 4 डबल सेंचुरी लगाई हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने लगातार 2 डबल सेंचुरी लगाई हैं। पिछले टेस्ट मैच में भी उन्होंने नाटआउट 259 रन बनाए थे। इससे पहले उन्होंने इस साल की शुरुआत में भारत के खिलाफ 329 रनों और 210 रनों की पारियां खेलीं थीं। उनकी शानदार बैटिंग की वजह से ऑस्ट्रेलिया फिर से नंबर वन की कुर्सी की तरफ बढ़ रहा है।  

पहले दिन रनों की बारिश

ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट मैच के पहले दिन ही केवल 86 ओवरों में 482 रन बना डाले। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट पर 492 रन बनाए थे। अगर एडिलेड टेस्ट मैच में मैच पूरे 90 ओवर तक जाता तो ऑस्ट्रेलिया अपना यह रिकॉर्ड भी तोड़ सकता था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk