कानपुर(ब्यूरो)। सीएनजी व पीएनजी कंज्यूमर्स को कंपनियों ने एक और राहत दी है। चार दिन में दूसरी बार सीएनजी, पीएनजी के रेट्स में कमी आई है। मंडे को सीएनजी के रेट 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम तथा पीएनजी के रेट एक रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक यूनिट (एससीएम) कम हो गए। सीएनजी के अब नए रेट 92 रुपये प्रति किलोग्राम तथा पीएनजी 55 रुपये प्रति एससीएम हो गई है।

चार दिन पहले
इससे चार दिन पहले सीएनजी व पीएनजी के रेट कम हुए थे। सीएनजी 99.50 रुपये से घटकर 94.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी। वहीं पीएनजी 59 रुपये से घटकर 56 रुपये प्रति एससीएम हो गई थी। मंडे को एकबार फिर सीएनजी और पीएनजी के रेट्स में कमी आई है। इस महीने दूसरी बार मंडे को दोनों पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के रेट फिर से कम हो गए हैं। सीएनजी सस्ती होने से वाहन चलाने वालों को काफी राहत मिली है।

70 हजार से अधिक वाहन
सिटी में सीएनजी से चलने वाले 70 हजार से अधिक वाहन रजिस्टर्ड हैं। सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड के सीनियर मैनेजर नवीन ङ्क्षसह ने बताया कि 18 फरवरी को सीएनजी के रेट 95.90 रुपये से बढक़र 99.50 रुपये हो गए थे। सात अप्रैल को सीएनजी के रेट्स में पांच रुपये तथा पीएनजी के दामों में तीन रुपये की कमी आई थी। मंडे को सीएनजी व पीएनजी फिर सस्ती हो गई है। इससे लोगों को खासी राहत मिली है।

पेट्रोल से हो गई थी महंगी
फरवरी को सीएनजी के दामों में बढ़ोत्तरी होने से इसके रेट पेट्रोल से भी ज्यादा हो गए थे। पेट्रोल जहां 96 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है तो वहीं सीएनजी 100 रुपए से महज 50 पैसे कम 99.50 रुपए प्रति किलो हो गई थी। जिससे सीएनजी वाहन यूज करने वालों में काफी नाराजगी थी। वहीं नए सीएनजी वाहनों के प्रति भी लोगों का आकर्षण कम हो गया था। रेट घटने से अब सीएनजी कस्टमर्स ने राहत की सांस ली है।

इस तरह बदले सीएनजी-पीएनजी के दाम
10 अप्रैल
सीएनजी- 92 रुपये प्रति किलोग्राम
पीएनजी -55 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक यूनिट
---
सात अप्रैल
सीएनजी-94.50 रुपये प्रति किलोग्राम
पीएनजी- 56.00 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक यूनिट

----
18 फरवरी
सीएनजी- 99.50 रुपये प्रति किलोग्राम
पीएनजी- 59.00 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक यूनिट