कानपुर (ब्यूरो) बेकनगंज थाने से संबद्ध सिपाही राहुल वर्मा चकेरी के परदेवनपुरवा में मंजू पांडेय के मकान पर परिवार के साथ किराए पर रहता है। वह पीआरवी 4710 में तैनात है। इलाके के लोगों के मुताबिक, राहुल नशेबाज है और आए दिन लोगों को वर्दी का रौब दिखा डराता-धमकाता था। शुक्रवार सुबह वह नशे में धुत होकर सरकारी पिस्टल लेकर घर के पास ही पाठक चाय की दुकान में पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। लोगों के विरोध करने पर कई हवाई फायर झोंक दिए। भयभीत हो कर लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहुल को हिरासत में लिया। जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया चार राउंड फायङ्क्षरग की पुष्टि हुई है। आरोपी सिपाही का मेडिकल कराया जा रहा है। उसे निलंबित कर दिया है। मुकदमा भी दर्ज होगा।

मेज पर पैर रखकर महिला की फरियाद सुनने का वीडियो वायरल
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस का दूसरा मामला सुनते ही मानवता भी शर्मसार हो जाएगी। रामादेवी चौकी में एक सिपाही मेज पर पैर रखकर सामने महिला की फरियाद सुन रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद थाना प्रभारी अब सिपाही के पैरोकार बनकर सफाई भी दे रहे हैं कि मोच आई थी। हत्याकांड में लापरवाही में निलंबित हो चुके सिपाही विनोद कुमार अब भी अपनी हरकतों की वजह से पूरे महकमे को शर्मसार कर रहा है। वर्तमान में वह चकेरी थाने में तैनात हैं। विनोद बर्रा के चर्चित संजीत अपहरण हत्या कांड में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित भी हुआ था। कई अन्य आरोप भी लग चुके हैं।