कानपुर (ब्यूरो)। घाटमपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने पीआरवी बाइक पर टक्कर मार दी और रौंदते हुए निकल गया। हादसे में पीआरवी बाइक पर सवार सिपाही की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वही साथी होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल होमगार्ड को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।

कुष्माडा देवी मंदिर के पास
घाटमपुर थाना क्षेत्र के पीआरवी बाइक 4750 पर 28 साल का सिपाही गंगाशरण निवासी कुडेसर जिला फिरोजाबाद अपने साथी 46 साल के जहांगीराबाद निवासी होमगार्ड उमाकांत के साथ तैनात थे। शुक्रवार दोपहर दोनों पीआरवी बाइक से घाटमपुर से कानपुर की ओर जा रहे थे। कुष्माडा देवी मंदिर के पास पहुंचते ही पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने पीआरवी कर्मियों की बाइक में टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे में सिपाही गंगाशरण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं साथी होमगार्ड उमाकांत गंभीर रूप से घायल हो गया।

होमगार्ड ने थाने में दी सूचना
घायल हालत में होमगार्ड ने थाने में घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल होमगार्ड को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में उन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां होमगार्ड का इलाज जारी है। वही पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। मामले में घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि सिपाही के परिजनों को सूचना दी गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

ट्रक खड़ा कर चालक भागा
हादसे में घायल होमगार्ड ने घटना की सूचना घाटमपुर थाने में दी थी। बताया था कि ट्रक टक्कर मारते हुए कानपुर की ओर भागा है, जिसपर पतारा चौकी पुलिस ने बरनाव मोड़ पर चेकिंग शुरू की। जिसे देख ट्रक चालक बरनाव मोड़ के पास ट्रक छोडक़र भाग निकला। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। मामले में घाटमपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दुबे ने बताया कि पतारा पुलिस को भाग रहे ट्रक की सूचना दी गई थी, पुलिस ने ट्रक पकड़ लिया है। चालक मौके से फरार है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।