कानपुर (ब्यूरो) सैटरडे को कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, एमएचपीएल के डायरेक्टर प्रणीत अग्रवाल समेत स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ कन्वेंशन सेंटर का दौरा किया और कार्य प्रगति की समीक्षा की। कमिश्नर ने बताया कि पीपीपी मॉडल पर डेवलपर एमएचपीएल इंडिया ने इस प्रोजेक्ट के लिए थीम बेस्ड डिजाइन तैयार किया है। भवन में कमल के फूल की थीम होगी। काम को दो फेज में किया जा रहा है। फस्र्ट में 67.41 करोड़ का कार्य बहुमंजिला भवन के निर्माण के लिए है, जिसमें बैठने के लिए अत्याधुनिक सभागार है। इसके बनने से शहर के उद्योग को फायदा मिलेगा।

फस्र्ट फेज में ये निर्माण
- 16 हजार वर्ग फुट प्रदर्शनी हॉल
- 12 हजार वर्ग फुट प्रदर्शनी हॉल
- 300 लोगों के बैठने की क्षमता
- 100 लोगों की क्षमता के तीन बैठक कक्ष
- 06 अतिथि कमरे, 2 सुइट अतिथि कमरे
- 08 हजार वर्ग में फूड कोर्ट,
- 68 वाहनों की कवर्ड पार्किंग
- 08 कमर्शियल दुकानें, व्यापार केंद्र, रेस्टोरेंट

इंदौर की टीम करेगी संचालित
कन्वेंशन सेंटर को पीपीपी मॉडल पर संचालित किया जाएगा, इसके लिए कमिश्नर ने नगर आयुक्त को आईआईएम, इंदौर की टीम को कानपुर बुलाकर परियोजना के सफल संचालन के लिए आवश्यक कार्ययोजना तैयार कराने के निर्देश दिए हैं।

सेंटर की मुख्य विशेषताएं
- ग्रीन बिल्डिंग के रूप में डिजाइन किया जाना है।
- सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) को भवन में शामिल किया गया है।
- छत पर लगे सोलर पैनल के साथ पूरा भवन एनर्जी एफिशिएंट होगा।
- आठ लिफ्ट और चार एस्केलेटर होंगे।
- कन्वेंशन सेंटर के चारो ओर बनेगी स्मार्ट रोड

फैक्ट फाइल
80 करोड़ रुपए है कन्वेंशन सेंटर की लागत
15 अगस्त तक कन्वेंशन सेंटर किया जाना है शुरू
300 लोगों के बैठने की क्षमता का सम्मेलन कक्ष होगा