कानपुर (ब्यूरो) उर्सला के डायरेक्टर निदेशक डॉ। एसपी चौधरी ने बताया कि जिला जेल की बैरक पांच में बंद 60 साल की उर्मिला क्रानिक किडनी फेल्योर की मरीज हैं। उनकी रेगुलर डायलिसिस होती है। शनिवार को वह डायलिसिस के लिए आई थीं। तेज बुखार के साथ खांसी-जुकाम भी था। इसलिए डायलिसिस से पहले रैपिड एंटीजन किट से कोरोना जांच कराई गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें हैलट के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है।

हाइपरटेंशन व शुगर से पीडि़त
वहीं, कंट्रोल रूम के नोडल अफसर डॉ। राजेश्वर ङ्क्षसह ने बताया कि विनायकपुर की 69 साल की कामना ङ्क्षसह में भी कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। आरआरटी के नोडल अफसर डा। गौरव त्रिपाठी ने बताया कि कामना ङ्क्षसह 18 मार्च को लखनऊ में एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौटी थीं। बुखार की शिकायत पर निजी लैब से उनकी कोरोना जांच कराई गई। जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कामना पहले से हाइपरटेंशन व मधुमेह से भी पीडि़त हैं। उनके पति, चालक व नौकरों के साथ आसपास रहने वाले करीब 40 लोगों के सैम्पल लिए गए हैं।

जेल में आज कांट्रैक्ट ट्रेसिंग
सीएमओ डॉ। आलोक रंजन ने जेल में कोरोना वायरस का संक्रमित मिलने को गंभीरता से लिया है। उन्होंने आरआरटी के नोडल अफसर को जेल में संक्रमित के संपर्क में आए सभी पीडि़तों की सैंपङ्क्षलग कराने के निर्देश दिए हैं। जिस बैरक में महिला रह रही थी, उसमें 150 बंदी रहते हैं।