कानपुर(ब्यूरो)। शोध गंगा पोर्टल में थीसिस अपलोड कराने में सीएसजेएमयू ने यूपी में टॉप किया है। पोर्टल पर यूपी में सबसे ज्यादा थीसिस सीएसजेएमयू ने अपलोड कराई हैैं। यहां से 10153 थीसिस अपलोड कराई गई हैैं। सबसे ज्यादा थीसिस अपलोड कराकर सीएसजेएयू ने अपनी रिसर्च विंग की मजबूती को सभी के सामने बता दिया है। इतना ही नहीं देश में सीएसजेएमयू का पांचवा स्थान हैैं। यह वह थीसिस हैैं, जिन टॉपिक्स पर सीएसजेएमयू या एफिलिएटेड कॉलेजों में रिसर्च की गई है। शोध गंगा पोर्टल पर देश की टॉप 10 की लिस्ट में यूपी की केवल दो यूनिवर्सिटी हैैं, जिसमें सीएसजेएमयू पांचवें और वीबीएस पूर्वांचल यूनिवर्सिटी 10वें नंबर पर है।

सीएसजेएमयू में रिसर्च को किया जा रहा डिजिटल
सीएसजेएमयू में हो रही रिसर्च को केवल डिपार्टमेंट तक सीमित न रखकर डिजिटल किया जा रहा है। पीएचडी करने वाले स्टूडेंट्स की थीसिस को शोधगंगा में आमजन के लिए अपलोड कराया जाता है। इससे न केवल सीएसजेएमयू के रिसर्च विंग की मजबूती देश के सामने आती है बल्कि रिसर्च मैटेरियल देश के लिए अवेलेबल रहता है।

सेंट्रल गवर्नमेंट ने दिए हैं निर्देश
शोधगंगा पोर्टल पर थीसिस अपलोड करने के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट और यू्निवर्सिटी ग्रांट कमिशन (यूजीसी) ने सभी यूनिवर्सिटी को डायरेक्शन दे रखे हैैं। निर्देश हैं कि उनके यूनिवर्सिटी में होने वाली थीसिस को शोधगंगा पोर्टल में अपलोड किया जाए। ताकि वहां से कोई भी इन थीसिस को पढक़र ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सके।

क्या है शोधगंगा?
शोधगंगा भारत के शोधप्रबन्धों का ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक भण्डार है। यह इन्फ्लिबनेट सेंटर द्वारा स्थापित किया गया है। यूजीसी के जून 2009 के एक आदेश के अनुसार यूनिवर्सिटीज के रिसर्चर के लिए थीसिस को इलेक्ट्रानिक रुप से जमा करना कंपलसरी कर दिया गया है। इंटरनेट पर उपलब्ध इस योजना का मुख्य उद्देश्य अलग अलग यूनिवर्सिटीज की थीसिस, रिसर्च पेपर, रिसर्च प्रपोजल को ऑनलाइन उपलब्ध करवाना और पीएचडी जैसे विभिन्न शैक्षिक उपाधिपरक शोध-प्रबंध में नकल की बढ़ती प्रवृत्ति पर लगाम लगाना है। रिसर्च पेपर्स के अध्ययन के लिए भारत में उपलब्ध यह सबसे बेहतर व्यवस्था है।

शोध गंगा से यह हैैं बेनीफिट
शोधगंगा पोर्टल पर यूनिवर्सिटी की थीसिस और रिसर्च पेपर आदि उपलब्ध हैैं। इसका सबसे बड़ा बेनीफिट यह है कि इसमें टाइटल को डालकर सर्च करने पर उससे संबंधित थीसिस शो करने लगती हैैं, जिसको आप पीडीएफ फार्मेट में डाउनलोड कर सकते हैैं। इसमें यूनिवर्सिटी के हिसाब से भी थीसिस को देखा जा सकता है। इससे रिसर्च में हेल्प मिलती है। इसके अलावा देश में हो रही रिसर्च को भी देखा जा सकता है।


थीसिस अपलोड कराने में सीएसजेएमयू यूपी में पहले और देश में पांचवें स्थान पर है। यूनिवर्सिटी में रिसर्च को लेकर अलग से काम किया जा रहा है। पीएचडी स्कॉलर्स अपने गाइड की मेंटरशिप में बेस्ट रिसर्च वर्क कर रहे हैैं।
प्रो। विनय कुमार पाठक, वीसी, सीएसजेएमयू