भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई इस टेस्ट सीरीज़ के बाद इंग्लैंड विश्व टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गया है और इस सफलता की धाक डेविड कैमरन ने एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर जमाई।

‘नबंर एक हैं हम'

कैमरन ने कहा कि भले ही हर तरफ विपरीत परिस्थितियां हों लेकिन ब्रिटेन कम से कम क्रिकेट में ‘नबंर एक है’। इस सवाल के जवाब में कि लंदन में दंगों और डगमगाती अर्थव्यवस्था के बीच उन्होंने खेल के लिए कैसे समय निकाला तो डेविड कैमरन ने कहा कि प्रधानमंत्री को भी बढ़ते तनाव से निपटने के लिए कुछ न कुछ करना पड़ता है।

अर्थव्यवस्था, फ़ोन-हैकिंग और दंगों के सवालों से घिरे डेविड कैमरन ने कहा कि ब्रिटेन इस समय एक मुश्किल दौर से गुज़र रहा है लेकिन कई चीज़ें हैं जो अब भी उनके हक़ में है और विश्व में ब्रिटेन के दबदबा बनाए हुए हैं।

International News inextlive from World News Desk