कानपुर (ब्यूरो)। बिल्हौर में सैटरडे दोपहर एक कोल्ड स्टोरेज में पेड़ पर एक मजदूर शव लटका मिला। शव तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस को उसके पास से एक मोबाइल फोन भी मिला है। जिसमें लास्ट कॉल उसकी पत्नी की बहन से बताई जा रही है। उससे पहले उसकी अपनी पत्नी से भी बात हुई थी। इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार के अनुसार मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एक दिन की मजदूरी
रसूलाबाद थाना क्षेत्र की महेरा गांव निवासी धर्मेंद्र (30) मेहनत मजदूरी कर पत्नी संतोषी, पांच वर्षीय का बेटा आरव व बेटी आरुषि का भरण पोषण करता था। चार दिन पहले वह अरौल के नसिरापुर गांव के सामने जीटी रोड किनारे स्थित भगवती कोल्ड स्टोरेज में पल्लेदारी करने के लिए पहुंचा था। कोल्ड स्टोरेज के मैनेजर मनोज कटियार के अनुसार उसने कोल्ड स्टोरेज में केवल एक दिन पल्लेदारी की थी। इसके बाद उसे किसी ने नहीं देखा।

पेड़ से लटका था शव
सैटरडे कोल्ड स्टोरेज का एक कर्मचारी ने टॉयलेट के लिए गया था तभी उसकी नजर बाउंड्री वॉल किनारे खड़े पेड़ पर लटके शव पर पड़ी। उसने मामले की जानकारी अन्य लोगों को दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर जांच की। परिजनों को सूचना दी।