कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर इटावा हाईवे पर सिकंदरा के सूर्या पेट्रोल पंप के पास मंगलवार सुबह जयपुर से आई बस से उतरकर सडक़ पार करते समय किसान की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। वह बेटे के पास जयपुर से अपने गांव आ रहा था। परिवार में रोना पीटना मच गया.
फैक्ट्री में काम करता था
सट्टी गांव निवासी 55 वर्षीय किसान रमेश कुमार का बेटा अमरीश कुमार राजस्थान जयपुर में एक फैक्ट्री में काम करता है। रमेश कुछ दिन पहले अपने बेटे से मिलने जयपुर गए थे। जहां से वह वापस गांव को आ रहे थे.मंगलवार सुबह सिकंदरा कस्बे के कानपुर इटावा हाईवे पर सूर्य पेट्रोल पंप के समीप वह शताब्दी बस से उतरे थे। सडक़ पार कर दूसरी तरफ जा रहे थे कि इसी दौरान औरैया की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर घायल हो गए.
चालक हुआ फरार
उनको राहगीरों ने उठाया और सिकंदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया.इधर दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। इधर मौत का पता चला तो पत्नी उर्मिला,बेटी अलका, पूजा एवं बेटे का रोकर बुरा हाल हो गया.पुलिस ने आकर पूछताछ की। सिकंदरा थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ङ्क्षबद ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा होगा।