कानपुर(ब्यूरो)। महिला महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट 17 यूपी गर्ल्स बटालियन में सैटरडे को वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जी 20 पॉल्यूशन सिक्योरिटी के तहत प्लास्टिक पॉल्यूशन सब्जेक्ट पर कैडेट्स के बीच डिबेट कराई गई। जिसमें कैडेट्स ने अपने विचार पक्ष और विपक्ष में रखे। कॉम्पटीशन में कुल 30 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। जिसमें अंतिम चरण में 8 प्रतिभागी पहुंचे। प्रथम स्थान कशिश गुप्ता (एनसीसी तृतीय वर्ष) दूसरा स्थान आस्था मिश्रा (एनसीसी द्वितीय वर्ष) तीसरा स्थान तृप्ति सिंह (एनसीसी प्रथम वर्ष) ने प्राप्त किया। प्रोग्राम में एनसीसी की इंचार्ज डॉक्टर दीपाली निगम ने कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के 65 कैडेट्स भी इस प्रतियोगिता में उपस्थित रहे।

By: Inextlive | Updated Date: Sat, 09 Sep 2023 21:14:19 (IST)