-झकरकटी बस अड्डे में यात्रियों को अपने रूट की बसों को खोजने में होगी आसानी

-लखनऊ रीजन की अधिकतर बसों में लगा है अनाउंसमेंट सिस्टम

>kanpur@inext.co.in

KANPUR। परिवहन निगम ने बस यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कानपुर रीजन की बसों में अनाउंसमेंट सिस्टम लगाने का निर्णय लिया है। जिससे यात्रियों को बस अड्डे में अपनी रूट की बस को खोजने में परेशानी का सामना न करना पड़े। कानपुर रीजन के आरएम नीरज सक्सेना की माने तो यात्रियों को यह सुविधा अगले माह से मिलने लगेगी। वर्तमान में झकरकटी बस अड्डे में यात्रियों को अपनी रूट की बसों को खोजने के लिए काफी परेशान होना पड़ता है। बसों में अनाउंसमेंट होने से यात्रियों को पता चल जाएगा की यह बस किस रूट की है।

500 बसों में लगेगा सिस्टम

परिवहन अधिकारियों की माने तो कानपुर रीजन में कुल 530 बसें हैं, जिनमें से 500 बसों में अनाउंसमेंट सिस्टम लगेगा। यह सभी बसें झकरकटी बस अड्डे व चुन्नीगंज बस अड्डे से चलती हैं। योजना के प्रथम चरण में यह सिस्टम उन बसों में लगाया जाएगा, जो कानपुर से अंतर्राज्यीय चलती हैं। अधिकारियों के मुताबिक मुख्यालय से सिस्टम आ चुके हैं, जल्द ही बसों में यह लग जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक बसों में अनाउंसमेंट सिस्टम लगाए जाने से झकरकटी बस अड्डे से प्रतिदिन सफर करने वाले लगभग 10 हजार यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

-----------

530 बसें हैं रोडवेज की कानपुर रीजन में

500 बसों में लगेगा एनाउंसमेंट सिस्टम

10,000 से ज्यादा डेली पैसेंजर्स को मिलेगी राहत