कानपुर (ब्यूरो)। साइबर क्रिमिनल बेखौफ हो चुके हैं, इन्हें किसी का डर भी नहीं है। अब इन क्रिमिनल्स ने सीनियर ऑफिसर्स का नाम इस्तेमाल कर लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया। क्योंकि इनके नाम पर लोगों को शक भी नहीं होगा और रुपयों की वसूली भी आसानी से हो जाएगी। ऐसा ही एक मामला कमिश्नर अमित गुप्ता का सामने आया है, जिसमें उनके नाम की फेसबुक और मैसेंजर की फर्जी आईडी और प्रोफाइल तैयार की गई।

इसके बाद आरोपितों ने फर्जी आईडी और प्रोफाइल के सहारे ही लोगों से रुपयों की मांग करने लगे, लेकिन साइबर ठग अपने प्लान में सफल नहीं हो पाए। लोगों ने इस मामले की कमिश्नर को जानकारी दे दी। वे भी इस घटनाक्रम को सुन दंग रह गए। इसके बाद उनके पीए ने इस मामले को लेकर कोहना थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही पुलिस मामले में साइबर सेल की भी मदद ले रही है।

नौबस्ता के पशुपति नगर निवासी देवेन्द्र द्विवेदी कमिश्नर अमित गुप्ता के वैयक्तिक सहायक (पीए)हंै। उन्होंने कोहना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि साइबर ठगों ने कमिश्लर अमित गुप्ता के नाम पर उनकी वास्तविक फेसबुक आईडी की प्रोफाइल फोटो का उपयोग कर उनकी फर्जी आईडी व प्रोफाइल तैयार कर ली। अब उनके नाम पर कई लोगों से रुपये मांगने शुरु कर दिए। जब लोगों ने मामले को लेकर इसकी शिकायत की तो सच्चाई सामने आई।