कानपुर (ब्यूरो)। रोड किनारे फुटपाथ और खुले आसमां के नीचे सोने वाले बेसहारा लोगों को ई रिक्शा से रैन बसेरा पहुंचाया जाएगा। भीषण शीत लहर के मद्देनजर नगर निगम ने बेसहारा लोगों को रैन बसेरा तक पहुंचाने के लिए ट्यूजडे को महापौर प्रमिला पांडेय व नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने सभी जोन के लिए सात ई रिक्शा को हरी झंडी देकर रवाना किया। ई रिक्शा में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए लोगों से लगातार अपील भी की जाएगी।

जोनल अधिकारियों को जिम्मेदारी
महापौर व नगर आयुक्त ने अपील की है कि इस भीषण शीत लहर को देखते हुए जो लोग रोड, फुटपाथ एवं अन्य खुले आसमान के नीचे रात में सोते है, उन्हें नगर निगम के जगह-जगह पर रैन बसेरा में ही रात-गुजारे। वहां पर बिस्तर,कम्बल नि:शुल्क मुहैया कराने की व्यवस्था की गई है।

इसी क्रम में माननीय महापौर हर जोन में एक-एक ई-रिक्शा को भी जोनल अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया है। जिसके माध्यम से जो लोग रोड, फुटपाथ व अन्य खुले जगहों पर रात में बिता रहे है उन्हें ई-रिक्शा के माध्यम से जोन के रैन बसेराओं में पहुंचाया जाए।